Holi 2025 : उत्तराखंड में पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के मद्देनज़र 15 मार्च 2025, शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस दिन प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में अवकाश रहेगा। हालांकि, बैंकों को इस अवकाश से अलग रखा गया है और वे सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
उत्तराखंड में होली का त्योहार विशेष उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाता है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र में “पर्वतीय होली” या “बैठकी होली” की परंपरा प्रचलित है, जिसमें लोकगीतों, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है। यह केवल रंगों का नहीं, बल्कि संगीत और समुदायिक मेलजोल का भी पर्व है।
शासन द्वारा पर्वतीय होली के महत्व को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है, जिससे स्थानीय लोग अपनी परंपराओं को पूरे उल्लास के साथ मना सकें। इससे न केवल स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि लोगों को परिवार और समुदाय के साथ समय बिताने का अवसर भी मिलेगा।
हालांकि, सार्वजनिक अवकाश के बावजूद राज्य के बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, जिससे आवश्यक वित्तीय सेवाओं में कोई बाधा न आए।