प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे पर डोईवाला में आक्रोश, बाजार बंद

देहरादून के डोईवाला में आज माहौल गरमाया हुआ है। ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद डोईवाला के व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद रखा।
डोईवाला व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेश वासन ने बताया कि —
“जिस तरह से प्रेमचंद अग्रवाल पर दबाव बनाकर उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया, वह गलत है। उत्तराखंड में पहाड़ और मैदान की राजनीति प्रदेश के हित में नहीं है।”
यह भी पढ़े – देहरादून: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर, आज सीएम धामी का दिल्ली दौरा
व्यापारियों ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद रखा। दुकानें, प्रतिष्ठान और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने हमेशा क्षेत्र की भलाई के लिए काम किया है और उन्हें इस तरह हटाना न्यायसंगत नहीं है।
डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल को काफी समर्थन प्राप्त है। व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उनके प्रति एकजुटता दिखाई और सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। समर्थकों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।