7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक: डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

देहरादून, 1 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में डिजिटल कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के उद्देश्य से 7वीं स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक सचिवालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने की। बैठक में आगामी नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 (NBM 2.0) के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई, जो 1 अप्रैल 2025 से पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों को साकार किया जा सके।
मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को 4जी सेचुरेशन स्कीम का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा ई-सेवाएं प्रदान करने को लेकर एफटीटीएच की उपयोगिता के सम्बन्ध में आईटी विभाग को नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। भारतनेट स्कीम के तहत राज्य के 1819 ग्राम पंचायतों में 14516 एफटीटीएच कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सीएस रतूड़ी ने बीएसएनएल से अवशेष 19 ऑएनटी में विद्युत कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने के कहा है।
