CrimeINDIA

मेरठ में सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति के शव के किए 15 टुकड़े, सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया

मेरठ, 19 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड के कारण। यहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े कर उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब मंगलवार को ड्रम से तेज बदबू आने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने ड्रम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद भी सफलता न मिलने पर उसे थाने ले जाया गया।
मृतक सौरभ कुमार राजपूत (ब्रह्मपुरी, इंद्रानगर सेकेंड) 22 दिन पहले लंदन से मेरठ अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के जन्मदिन के लिए आए थे। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और सौरभ 24 फरवरी को मेरठ पहुंचे थे। दोनों ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी, जिसके चलते सौरभ का अपने परिवार से विवाद था और उन्हें बेदखल कर दिया गया था। सौरभ, मुस्कान और उनकी 6 साल की बेटी पीहू किराए के मकान में रहते थे। सौरभ की लंदन में नौकरी थी, जबकि मुस्कान ने हाल ही में मोहल्ले वालों को बताया था कि वह पति के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने जा रही है।

सौरभ के भाई राहुल को शक तब हुआ जब उसने कई बार फोन किया, लेकिन सौरभ ने जवाब नहीं दिया। मंगलवार को राहुल जब घर पहुंचा तो उसे तेज बदबू महसूस हुई। उसी दौरान मुस्कान एक युवक के साथ वहां पहुंची। राहुल ने पूछा कि साथ आए युवक कौन है, लेकिन मुस्कान चुप रही। घर में घुसते ही राहुल ने एक सीमेंट से भरा ड्रम देखा और शोर मचाया। आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्कान और उसके साथ आए युवक साहिल शुक्ला उर्फ मोहित को हिरासत में लिया। पूछताछ में मुस्कान ने कबूल किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की। शव को 15 टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाला और सीमेंट से भर दिया ताकि कोई सबूत न मिले। ड्रिल मशीन से ड्रम तोड़ने की कोशिश नाकाम रही, जिसके बाद पुलिस ड्रम को थाने ले गई। इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने बताया कि ड्रम में शव है, लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका। अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा ताकि हत्या का तरीका पता चल सके।

सौरभ के पिता मुन्नालाल, मां रेनू और भाई बबलू सदमे में हैं। घटना के बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वाले भी हैरान हैं कि मुस्कान ने इतना जघन्य कदम कैसे उठाया। सौरभ की बेटी पीहू, जो सेकेंड क्लास में पढ़ती है, फिलहाल परिवार के पास है।
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और साजिश का पूरा खुलासा हो सके। यह घटना मेरठ में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों में आक्रोश फैल रहा है। जांच के नतीजे आने के बाद ही यह साफ होगा कि इस हत्याकांड के पीछे की पूरी कहानी क्या थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button