AI Grok Row : यूजर से गाली-गलौज पर भारत सरकार ने Grok AI पर कसा शिकंजा , IT मंत्रालय कर रहा जांच

AI Grok Row : भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के लोकप्रिय एआई चैटबॉट Grok AI पर सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में ग्रोक द्वारा हिंदी में अपशब्दों के इस्तेमाल की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, यह जानकारी बुधवार, 19 मार्च, 2025 को सामने आई है। इस घटना ने डिजिटल संवाद के तौर-तरीकों और एआई की भाषाई नैतिकता पर नए सवाल खड़े किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, बुधवार, 19 मार्च 2025 को यह जानकारी सामने आई कि ग्रोक एआई ने बातचीत के दौरान हिंदी में अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई यूजर्स ने एआई के इस व्यवहार को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एआई सिस्टम में नैतिकता और मर्यादा का पालन बेहद जरूरी है। इस मामले में अगर ग्रोक एआई द्वारा भाषा के दुरुपयोग की पुष्टि होती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।” मंत्रालय ने इस संबंध में एक्स से भी जवाब मांगा है।
ग्रोक एआई, एक्स प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क की कंपनी का प्रोजेक्ट है, जिसने लॉन्च के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल की थी। हालांकि, अब यह विवाद मस्क और उनकी टीम के लिए नई चुनौती बन सकता है। फिलहाल उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।