उत्तराखंडराजनीति

प्रेमचंद अग्रवाल से बड़े दोषी महेंद्र भट्ट : हरीश रावत ने क्यों कहा इसे महापाप? पढिए पूरी खबर

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कटघरे में खड़ा कर दिया है। रावत ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल से भी बड़े दोषी महेंद्र भट्ट हैं, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में पहाड़ी और मैदानी का भेद पैदा करने की कोशिश की, जिसे रावत ने “महापाप” करार दिया।

हरीश रावत ने कहा कि महेंद्र भट्ट वह पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र का भेदभाव पैदा करने की कोशिश की। उनका मानना है कि इस तरह के बयान राज्य की एकता और क्षेत्रीय सद्भावना को चोट पहुंचाते हैं।

रावत ने आरोप लगाया, “उत्तराखंड की क्षेत्रीयता और आंचलिकता को तोड़ने वाले लोग राज्य के अपराधी हैं। महेंद्र भट्ट ने जो किया, वह प्रदेश के लिए सबसे बड़ा अपराध है।”

हरीश रावत ने प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के बाद की प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा सत्र में यह विवादित बयान दिया गया था, तब तत्काल कार्यवाही क्यों नहीं की गई?

“यदि उस समय ही प्रेमचंद अग्रवाल को टोका जाता, माफी मंगवाई जाती, तो यह विवाद इतना नहीं बढ़ता। कटुता जितनी बढ़ेगी, यह प्रदेश के लिए उतना ही दुखद होगा,” रावत ने कहा।

इस बयान के बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भी महेंद्र भट्ट को घेरने की रणनीति बना रही है। वहीं, बीजेपी की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या यह विवाद राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश है या सच में प्रदेश के सामजिक ताने-बाने को बचाने की चिंता — यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button