उत्तराखंडराजनीति

धामी सरकार के तीन साल का जश्न: 22 से 30 मार्च तक चलेगा आयोजन, बीजेपी ने तैयार की रूपरेखा

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक भव्य समारोहों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक वर्चुअल बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन कार्यक्रमों में अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा सुशासन के इन कार्यक्रमों को ब्लॉक स्तर तक ले जाकर इसे भव्य स्वरूप दें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान हो, ताकि सरकार की सकारात्मक छवि और मजबूत हो।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 मार्च को अल्मोड़ा और 23 मार्च को देहरादून में पांच विधानसभा क्षेत्रों के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में विधानसभा स्तर पर तथा अन्य जिलों में विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 मार्च को मुख्यमंत्री धामी दोपहर 12 बजे वर्चुअली सभी कार्यक्रमों से जुड़ेंगे।

पूर्व संगठन महामंत्री और दायित्वधारी ज्योति गैरोला ने बताया कि 24 से 30 मार्च के बीच सभी ब्लॉकों में बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जोर दिया कि इन कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

इस वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार, राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, विधायक विशन सिंह चुफाल, मदन बिष्ट, बंशीधर भगत, महेश जीना, पार्वती दास, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह खेड़ा, भरत चौधरी, आशा नौटियाल, भोपाल राम टम्टा, रेणु बिष्ट, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, विनोद कंडारी, अरविंद पांडे, प्रमोद नैनवाल सहित प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी एवं नव निर्वाचित निकाय अध्यक्ष तथा जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button