पत्नी ने साजिश के तहत प्रेमी के संग मिलकर की सुखपाल की हत्या, गिरफ्तार

पत्नी ने झांसे से बुलाया, प्रेमी के साथ मिलकर दी हत्या को अंजाम
एसएसपी प्रमन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी पुलिस ने सूचना पर 18 मार्च 25 की एक व्यक्ति का शव शाहपुर गाव का माडी से बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा पथरी हरिद्वार के तौर पर हुई। जोकि अमृतसर पंजाब में नौकरी करता था। मृतक के भाई पवन ने थाना पथरी में तहरीर देकर अज्ञात लोगों पर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना से उनको अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को हत्या का खुलासा करते हुए शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। हत्या का खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी। पुलिस टीमों के साथ सीआईयू टीम को भी शामिल किया गया। पुलिस टीमों ने दिये गये अपने टास्क पर काम करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए हत्यारोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। कप्तान ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को मृतक की पत्नी रितु और उसके कथित प्रेमी रितिक के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मृतक की पत्नी रितु और उसके कथित प्रेमी रितिक को दबोच कर पूछताछ की गयी। शुरूआती दौर में दोनों ने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया।
लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो सुखपाल की मौत से पर्दा उठाते हुए हत्या करना स्वीकार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी रितु और उसके कथित प्रेमी रितिक से अलग-अलग पूछताछ की गयी। मृतका की पत्नी रितु ने खुलासा किया कि उसका रितिक के साथ सम्बंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के बीच उसका पति रोढा बना हुआ था। इसलिए साजिश के तहत पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने पति को फोन कर गांव यह कहते हुए बुलाया कि कोई रिश्तेदार उनसे मिलने के लिए आया है। पत्नी पर विश्वास कर सुखपाल अमृतसर से गांव के बस अड्डे पहुंचा।
उन्होंने बताया कि रितु और रितिक ने योजना के तहत रितिक कार लेकर सुखपाल को बस अड्डे से लेने पहुंचा और उसको बातों में उलझाकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर गला दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव गांव की माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद मामला ठंडा होने के बाद शादी करने का प्लान था। पुलिस ने मृतक की पत्नी रितु और उसके कथित प्रेमी रितिक पुत्र सुदेश निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कपुर लक्सर हरिद्वार को दर्ज मुकदमें मेंठे निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।