लखनऊ: ऑपरेशन के 17 साल बाद महिला के पेट से निकली कैंची, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के पेट में डॉक्टरों द्वारा 17 साल पहले छोड़ी गई कैंची पाई गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण एक्स-रे कराया। रिपोर्ट में पेट के अंदर कैंची होने की पुष्टि होते ही परिवार के होश उड़ गए।
17 साल पहले हुआ था ऑपरेशन
महिला के पति अरविंद पांडे के अनुसार, 26 फरवरी 2008 को उन्होंने अपनी पत्नी को इंदिरानगर स्थित ‘शी मेडिकल केयर’ में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टर पुष्पा जायसवाल ने ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। शुरुआती कुछ समय तक सब ठीक था, लेकिन बाद में महिला को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होने लगीं।
लगातार बढ़ती तकलीफों के कारण 23 मार्च 2025 को महिला का एक्स-रे कराया गया, जिसमें पेट में कैंची होने की बात सामने आई। इसके बाद महिला को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ले जाया गया, जहां 25 मार्च 2025 को मेडिकल परीक्षण के बाद भर्ती किया गया और 26 मार्च 2025 को ऑपरेशन कर पेट से कैंची निकाली गई। घटना सामने आने के बाद महिला के पति ने गाजीपुर थाने में डॉक्टर पुष्पा जायसवाल के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य विभाग पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद चिकित्सा विभाग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इतने वर्षों तक यह गलती कैसे छिपी रही।