INDIA
रविवार को दुनियाभर में दो घंटे तक बंद रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’

नई दिल्ली : रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) दुनियाभर में करीब दो घंटे तक ठप रहा। भारत सहित कई देशों में हजारों यूजर्स ने लॉगिन न होने, पोस्ट न दिखने और फ़ीड रिफ्रेश न होने की शिकायत दर्ज कराई।
डाउनडिटेक्टर समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने शिकायतें दीं कि X अचानक काम करना बंद कर दिया। भारत, अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई हिस्सों में इसका प्रभाव देखा गया।
X की मालिक कंपनी ने फिलहाल सर्वर डाउन होने के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि यह किसी सर्वर अपग्रेड या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ हो सकता है।
- इस दौरान #XDown और #TwitterDown हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। बाद में प्लेटफॉर्म को बहाल कर दिया गया, लेकिन यूजर्स ने सिस्टम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाए हैं।