पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर बवाल, हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन

हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विवादित बयान पर दलित समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में नगर निगम के निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा दलित समाज से जुड़े एक अधिकारी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद समाज के लोग और राजनीतिक संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग
-
प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपने शब्द वापस लेने की मांग की।
-
उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारी जनता की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उन पर टिप्पणी करना निंदनीय और अपमानजनक है।
-
समाज के लोगों का कहना है कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत माफी नहीं मांगते हैं, तो पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान दलित समाज का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने शब्द वापस नहीं लिए, तो पूरे प्रदेश में सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेशभर में बढ़ सकता है विरोध
हल्द्वानी में हुए इस प्रदर्शन के बाद अन्य जिलों में भी इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है। दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्पष्टीकरण और माफी की मांग की है।