8 महीने की गर्भवती महिला की निर्मम हत्या; पति और ससुरालवालों पर दहेज का आरोप।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने दहेज जैसी कुप्रथा और महिला असुरक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया हैं।लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के मवई पड़ियाना गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करदी।
आरोपी का नाम संदीप गौतम बताया जा रहा है और उसकी पत्नी (पीड़िता) का नाम मौनी गौतम था जिनकी आयु केवल 25 वर्ष थी। सूत्रों से ये भी पता चला है कि मौनी 8 महीने से गर्भवती थी। आरोपी संदीप गौतम बंथरा थानाक्षेत्र मेंमहिला ग्राम प्रधान का बेटा हैं।
पुलिस के अनुसार मोनी और संदीप की शादी पिछले साल 10 मार्च को हुई थी और दोनों के बीच आपसी विवाद और झगड़े के चलते संदीप ने पहले मौनी को पीटा और फिर उसकी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करदी।
पीड़िता के पिता कलिका प्रसाद ने बंथरा थाने में पति संदीप गौतम समेत उसके माता-पिता और दो भाइयों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही मोनी के ससुराल वालों का व्यवहार मौनी के प्रति अच्छा नहीं था। मौनी के सुसराल वाले मौनी को दहेज को लेके लगातार परेशान किया करते थे। जब भी वह मायके आती थी तो रो-रो कर अपनी आपबीती सुनाती थी।
परिजनों का आरोप है कि हाल ही में ससुराल वाले मौनी को जबरन अपने साथ ले गए और वहां ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गईं । डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
बंथरा थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और उसके संभव ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसकी सटीक लोकेशन पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ़्तार करने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं।
लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक महिलाओं को दहेज़ जैसी कुप्रथा के कारण प्रताड़ित किया जाएगा?