
देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की जान चली गई। हादसा छिद्दरवाला के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारी, और उसके तुरंत बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 54 वर्षीय नहींम और 18 वर्षीय समीर के रूप में हुई है, जो बिजनौर के निवासी हैं। समीर वर्तमान में देहरादून में रह रहा था।
यह भी पढ़े – केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, तीन जवान घायल
थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती के अनुसार, स्कूटी, स्कॉर्पियो और ट्रक तीनों वाहन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो चालक ने स्कूटी को तेज़ टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक स्कूटी पर चढ़ गया।
हादसे में समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता नहींम ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाईवे पर वाहनों की तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन ऐसे हादसों का कारण बन रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है।