देहरादून में इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विजेता टीमों को किया सम्मानित

देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
मंत्री जोशी ने विजेता टीम “दून लायंस” और उपविजेता टीम दून सुपर किंग को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन समिति और उत्तरांचल प्रेस क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और इस तरह की खेल गतिविधियों को पत्रकारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा, “ऐसे आयोजन पत्रकारों के बीच सहयोग और सौहार्द को बढ़ाते हैं। पत्रकारिता एक जिम्मेदार और तनावपूर्ण पेशा है, ऐसे में खेल आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है।”
उन्होंने इस टूर्नामेंट को खेल भावना, सामूहिकता और सहयोग की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
समापन समारोह में एसएसपी देहरादून अजय सिंह, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, पैनेसिया अस्पताल के चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान, सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, अजय राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।