आईपीएल 2025: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराया, शुभमन गिल और रियान पराग बने सोशल मीडिया की सुर्खियां

आईपीएल 2025: आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। मुकाबले के दौरान दो घटनाएं ऐसी रहीं जो सोशल मीडिया पर छा गईं—शुभमन गिल का क्लीन बोल्ड और रियान पराग का विवादित विकेट।
शुभमन गिल को आर्चर ने किया क्लीन बोल्ड
गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर की घातक इनस्विंग गेंद का शिकार बने। 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद ने गिल के ऑफ स्टंप को उड़ा दिया। गिल इस गेंद को पढ़ नहीं पाए और एक बार फिर आर्चर के खिलाफ असहाय नजर आए। सोशल मीडिया पर गिल को उनके लगातार खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया गया। आंकड़ों के अनुसार, गिल ने आर्चर के खिलाफ आईपीएल में अब तक 15 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए हैं और तीन बार आउट हो चुके हैं।
रियान पराग का विवादित आउट, फैंस में बंटी राय
राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान रियान पराग के आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच पकड़ा और अंपायर ने पराग को आउट दे दिया। हालांकि रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद बल्ले को छूकर गई थी या नहीं। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए—कुछ इसे सही आउट बता रहे हैं तो कुछ ने अंपायर के फैसले को गलत ठहराया।
राजस्थान की पारी 159 पर सिमटी
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 159 रन पर सिमट गई। आर्चर ने जहां गिल को आउट कर मैच की दिशा बदली, वहीं पराग के आउट होने ने राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।