घटना

गुरुग्राम में तेज आंधी का कहर: चलती कार पर गिरा साइनेज, दो लोग घायल

गुरुग्राम में शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी ने शहर में जमकर कहर बरपाया। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा लगाया गया भारी भरकम साइनेज बोर्ड अचानक चलती कार पर गिर पड़ा। हादसे में कार पूरी तरह से टूटये–फुट गई और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उस वक्त हुआ जब तेज आंधी के साथ धूल का गुबार छा गया और अचानक लोहे का गेट चलती सेल्टोस कार पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद राह में चलते लोगों ने हिम्मत दिखाई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।

घायलों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन जानकारी के अनुसार वे ड्यूटी खत्म करके अपने घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।

इस घटना के चलते द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक तरफ भारी जाम लग गया। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में भी आंधी ने नुकसान पहुंचाया। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, होर्डिंग गिर गए और सड़कों पर धूल के गुबार के कारण आस पास देखने में भी लोगों को दिक्कत हो रही थी। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पैदल चल रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाके पनाह लेनी पड़ी।

शहर की प्रमुख सड़कें जैसे एनएच 48, एसपीआर, सोहना रोड और केएमपी पर ट्रैफिक धीमा पड़ गया। लोग अपनी गाड़ियाँ सड़क किनारे खड़ी कर आंधी के रुकने का इंतजार करने लगे।

तेज हवाओं के कारण शाम को अंधेरा सा छा गया और घरों की खिड़कियां व दरवाजे तेज आवाज के साथ बजने लगे। मौसम विभाग ने पहले ही शुक्रवार को आंधी की चेतावनी जारी की थी, जो कुछ हद तक सही साबित हुई।

जहां एक ओर बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर यह मौसम किसानों के लिए आफत बन गया है। गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों जैसे सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी में खेतों में पड़ी गेहूं की फसल बारिश में भीग गई है, जिससे किसानों को नुकसान होने की आशंका है।

फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और फायर ब्रिगेड व पुलिस को लगातार अलग-अलग जगहों से कॉल मिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button