
शहर में रेव पार्टियों की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच पुलिस ने शुक्रवार रात एक नामी होटल में छापा मारकर रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। सिविल लाइंस क्षेत्र के इस होटल में छात्रों को नशे का सामान परोसा जा रहा था, और मौके से कई छात्र-छात्राएं नशे की हालत में पकड़े गए।
छापे की अगुवाई प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी एवं सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने की। उन्हें सूचना मिली थी कि रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में शाम होते ही रेव पार्टी शुरू हो जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं।
यह भी पढ़े – Haldwani NEWS : बनभूलपुरा में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध मदरसे सील, भारी पुलिस बल तैनात
जैसे ही एएसपी कुश मिश्रा अपनी टीम के साथ होटल पहुंचे, होटल में अफरातफरी मच गई। वहां छात्र-छात्राएं शराब पीते हुए मिले, और एक प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान के कई छात्र भी नशे में धुत पाए गए। पुलिस ने होटल स्टाफ से शराब परोसने का लाइसेंस मांगा, लेकिन वह लाइसेंस दिखाने में विफल रहे।
एएसपी कुश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि होटल के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि शहर के अन्य होटलों में भी रेव पार्टियों की शिकायतें मिली हैं, और जल्द ही उन पर भी छापेमारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।