बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, अभिषेक नायर और टी. दिलीप को कोचिंग टीम से हटाया गया

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल किया है। बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सहायक कोच अभिषेक नायर, और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया है।
गंभीर के साथ जुड़े थे नायर और दिलीप
अभिषेक नायर को महज आठ महीने पहले, गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद सहायक कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर ने केकेआर के अपने पुराने सहयोगियों को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था। वहीं, टी. दिलीप फील्डिंग कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ के कार्यकाल से ही टीम के साथ थे।
लगातार खराब प्रदर्शन बना कारण
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली लगातार टेस्ट सीरीज हार के बाद कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर सवाल खड़े हुए थे। इसी को देखते हुए BCCI ने यह कठोर फैसला लिया है। साथ ही टीम में मसाज स्टाफ के एक सदस्य को भी हटाया गया है।
नई जिम्मेदारियों का अस्थाई बंटवारा
टी. दिलीप की जगह रेयान टेन डेशकाटे को फिलहाल फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े दक्षिण अफ्रीका के ट्रेनर एड्रियन ले रॉक्स को सोहम देसाई के स्थान पर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में लाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अगली चुनौती
भारत को आगामी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में नए कोचिंग स्टाफ को समय रहते टीम से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। पहला टेस्ट लीड्स में, जबकि बाकी टेस्ट बर्मिंघम, लंदन, मैनचेस्टर और ओवल में खेले जाएंगे।बीसीसीआई के इस फैसले से साफ है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन को लेकर अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आने वाली सीरीज में टीम का मनोबल और संरचना दोनों को मजबूत करना बोर्ड की प्राथमिकता है।