सीमेंट से भरा ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिरा, चालक गंभीर रूप से घायल

कोटद्वार। कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा एक सीमेंट लदा ट्रक शनिवार को पाबौ के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को खाई से निकालने में मदद की और अस्पताल पहुंचाने का काम किया।
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक के खाई में गिरते ही सीमेंट धूल का गुबार बनकर चारों ओर उड़ रहा है। यह दृश्य भयावह था, लेकिन राहत की बात ये रही कि चालक की जान बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित के नेतृत्व में पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया। चालक की पहचान सुदामा सिंह निवासी आमसौड़, दुगड्डा (पौड़ी) के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया।
चालक सुदामा सिंह ने पूछताछ में बताया कि हादसा ट्रक का फट्टा टूटने के कारण हुआ। फट्टा टूटते ही वह ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।
पुलिस प्रशासन की ओर से सभी वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर भारी वाहनों को नियंत्रित गति में चलाने और नियमित तकनीकी जांच कराए जाने की सख्त हिदायत दी गई है।