मोदी सरकार लेगी पहलगाम हमले का बदला : पुष्कर सिंह धामी

पौड़ी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि इस कायराना आतंकी हमले का बदला अवश्य लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है, जो आतंक और अलगाववाद को मुंहतोड़ जवाब देगा।
मुख्यमंत्री बुधवार को ब्लॉक थलीसैण के पीठसैंण में आयोजित राजकीय क्रांति दिवस मेले के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। यह मेला पेशावर विद्रोह की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा, “यह वह भारत नहीं है जो चुप बैठा रहे। आतंकियों का जेहाद अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी और इस आतंकी कृत्य का जवाब दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि यह वीरभूमि भी है। हमें अपनी वीर सैनिक परंपरा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों के परिवारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। “उनके त्याग और बलिदान से ही आज हम स्वतंत्र वातावरण में जीवन जी पा रहे हैं।”मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा में शहीद होने वाले वीर जवानों के परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है।