
देहरादून: पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने का सपना संजोए देहरादून के सैकड़ों पर्यटकों ने अपने ट्रैवल प्लान रद्द कर दिए हैं। हमले की खबर से दून घाटी में डर और चिंता का माहौल है। ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, बुधवार को दिनभर कश्मीर की बुकिंग रद्द कराने के लिए कॉल्स आती रहीं।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के मुताबिक, यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ टिकट और होटल बुकिंग्स कैंसिल करा रहे हैं। दून में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि कैंसिलेशन रेट लगभग 100% पहुंच चुका है।
“कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं”
दून टूर्स एंड ट्रैवल के संचालक सुधीर कुमार बताते हैं, “पहलगाम हमले के बाद पर्यटक अब जम्मू-कश्मीर जाने का जोखिम नहीं लेना चाहते। बुधवार को हमारे पास जितनी भी बुकिंग्स थीं, सब रद्द हो गईं।”
कंफर्ट टूर्स के मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि अप्रैल में ही दून से करीब 200 लोगों ने कश्मीर घूमने की योजना बनाई थी। फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट की सभी व्यवस्थाएं पहले से तय थीं, लेकिन अब पर्यटक वैकल्पिक डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं।
35 बुकिंग्स, सभी रद्द
टूर ऑपरेटर मुकेश शर्मा ने बताया कि उनके पास कश्मीर जाने के लिए अप्रैल महीने में 35 बुकिंग्स थीं, जो बुधवार को एक साथ रद्द हो गईं। “जो लोग खुद के वाहन से जाने वाले थे, उन्होंने आसानी से प्लान बदल लिया, लेकिन फ्लाइट बुकिंग कराने वाले लोग टिकट रद्द कराने में लगे हुए हैं,” उन्होंने कहा।
परिवार संग घूमने का प्लान था, अब बदलना पड़ा
स्थानीय कारोबारी संदीप जैन ने बताया कि उनका मई में दोस्तों और परिवार के साथ कश्मीर जाने का प्लान था, लेकिन अब उन्होंने वह रद्द कर दिया है। “अब किसी और जगह जाने पर विचार कर रहे हैं,” उन्होंने बताया।
टैक्सी ऑपरेटर्स से संपर्क में लोग
कई पर्यटक जो फिलहाल कश्मीर में हैं, वे लौटने के लिए दून के टैक्सी ऑपरेटर्स से संपर्क कर रहे हैं। कई लोग वहां टैक्सी भेजने की जानकारी भी ले रहे हैं।
कश्मीर को लेकर लोगों के मन में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद थी कि इस सीज़न में पर्यटक अच्छी संख्या में कश्मीर जाएंगे, लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।