
देहरादून, 25 अप्रैल 2025 — कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद दून से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों की वार्षिक यात्रा इस वर्ष रद्द कर दी गई है। पिछले 15 वर्षों में यह पहली बार है जब महाराजा रंजीत सिंह की बरसी पर श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा।
इस बार 21 जून को जत्थे के रवाना होने की तिथि निर्धारित की गई थी और यात्रियों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं। श्रद्धालुओं ने अपने पासपोर्ट भी आयोजकों को सौंप दिए थे। लेकिन सुरक्षा चिंताओं और पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न विरोध के मद्देनज़र यात्रा को स्थगित कर दिया गया।
हर वर्ष यह जत्था महाराजा रंजीत सिंह की बरसी के अवसर पर पाकिस्तान के प्रमुख गुरुद्वारों — गुरुद्वारा पंजा साहिब, करतारपुर साहिब, डेरा साहिब (लाहौर), सच्चा सौदा और रोड़ी साहिब — के दर्शन के लिए रवाना होता है।
यात्रा रद्द करने के प्रमुख कारण:
- सुरक्षा जोखिम: पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई गई।
- सामाजिक विरोध: हमले के बाद यात्रा को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों से विरोध सामने आया।
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए यात्रा रद्द करना ही उचित निर्णय था,”जत्थेदार रंजीत सिंह” उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त 50 पासपोर्ट श्रद्धालुओं को लौटा दिए गए हैं और सभी को यात्रा रद्द होने की सूचना दे दी गई है।