
देहरादून। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा कश्मीरी छात्रों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद देहरादून में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और ललित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को हिंदू रक्षा दल के कई नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया। सुबह से ही उनके घरों के बाहर पुलिस का पहरा तैनात कर दिया गया था ताकि कोई भी कानून व्यवस्था भंग न कर सके।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति या संगठन शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कुल 1201 कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। एसएसपी ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिन क्षेत्रों में कश्मीरी छात्र रह रहे हैं, वहां पीएसी की तैनाती कर दी गई है। साथ ही, हॉस्टल और किराए के मकानों के संचालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
पीएसी के जवान इन क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे और छात्रों से संपर्क में रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या तनावपूर्ण स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।
बयान के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी की जा रही है। पुलिस आईटी सेल किसी भी भड़काऊ पोस्ट या मैसेज पर तत्काल कार्रवाई कर रही है।