मनोरंजन

‘केसरी चैप्टर 2’ पर चोरी का आरोप: यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने फिल्म के डायलॉग राइटर पर लगाए गंभीर आरोप, सबूत के साथ पेश की शिकायत

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जालियांवाला बाग’ अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के संवाद लेखक पर उनकी कविता की पंक्तियां चुराने का आरोप लगाया है।

यूट्यूबर याह्या बूटवाला

याह्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी कविता और फिल्म में बोले गए संवादों के बीच चौंकाने वाली समानता दिखाई गई है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म के एक दृश्य में अनन्या पांडे के संवाद उनकी पांच साल पुरानी कविता ‘जालियांवाला बाग’ से सीधे तौर पर लिए गए हैं, जो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘UnErase Poetry’ पर प्रकाशित की थी।

याह्या का आरोप है कि फिल्म के डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने उनकी कविता के शब्दों और भावनाओं को बिना अनुमति और क्रेडिट के इस्तेमाल किया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह सीधा कॉपी-पेस्ट है। मेकर्स ने इसे छिपाने की भी कोशिश नहीं की, यहाँ तक कि ‘फुसफुसाना’ जैसे शब्द भी हूबहू उठाए गए हैं।”

अपने फॉलोअर्स से समर्थन की अपील करते हुए याह्या ने करण जौहर, निर्देशक करण सिंह त्यागी, धर्मा प्रोडक्शंस और फिल्म के मुख्य कलाकारों तक इस मुद्दे को पहुंचाने की मांग की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इस मामले से जुड़े वीडियो क्लिप और नोट साझा किए।

अब तक धर्मा प्रोडक्शंस या फिल्म से जुड़े किसी भी सदस्य की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म 1919 के जालियांवाला बाग नरसंहार के बाद हुई घटनाओं और वकील सी. शंकरन नायर की ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर आधारित है। हालांकि फिल्म को कलाकारों के अभिनय के लिए सराहा गया, बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत रहा है। अब यह फिल्म इस कॉपीराइट विवाद के चलते और अधिक सुर्खियां बटोर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button