गदरपुर में चलते टेंपो में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, चालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गदरपुर (उधम सिंह नगर) : जिले के गदरपुर में एक महिला के साथ चलते टेंपो में सामूहिक दुष्कर्म और लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त टेंपो, लूटी गई नकदी, चांदी की पायल और पीड़िता के अन्य दस्तावेज भी बरामद कर लिए हैं।
पीड़िता महिला 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली स्थित अपने मायके से गदरपुर लौट रही थी। 17 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी और वहां से गदरपुर के लिए एक टेंपो में सवार हुई। टेंपो में पहले से चार से पांच सवारियां मौजूद थीं। कुछ दूरी पर दो महिलाएं उतर गईं, जिसके बाद टेंपो में बचे दो युवक महिला से अभद्रता करने लगे।आरोप है कि चालक ने टेंपो को हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ाते हुए महिला से सामूहिक दुष्कर्म कराया और उसके कीमती सामान भी लूट लिए।
पुलिस की कार्रवाई:
दरपुर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 16 अप्रैल की रात चैती मेला देखने काशीपुर गए थे और वापस लौटते वक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता के बेटे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घटना के बाद से उसकी मां गहरे सदमे में है। परिवार ने न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।