उत्तराखंडदेहरादून

दून में धूलभरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आधे शहर में बिजली आपूर्ति ठप

देहरादून: रविवार शाम दून में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते धूलभरी आंधी ने पूरे शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तबाही मचा दी। तेज हवाओं के चलते आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। कई जगहों पर टिन शेड, बैनर और होर्डिंग उड़ गए। वहीं, विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से शहर के लगभग आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

तेज अंधड़ के दौरान कई जगह विद्युत लाइनें आपस में टकराईं, जिससे जोरदार धमाकों के साथ बिजली गुल हो गई। पटेलनगर-कारगी मार्ग पर एक ट्रांसफार्मर तेज धमाके के साथ फट गया, जिसे ऊर्जा निगम की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ठीक किया। इसी तरह नेहरू कॉलोनी स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास एक अन्य ट्रांसफार्मर में भी धमाके के बाद आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई और पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

अंधड़ के चलते कई बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में विद्युत उपकरणों में खराबी आ गई। शहर के कई इलाकों में देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही। जाखन क्षेत्र के शिव विहार निवासी सावी गुरुंग ने बताया कि उनकी कॉलोनी में देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

तेज हवाओं के झोंकों के चलते सड़कें भी वीरान हो गईं। दोपहिया वाहन सवारों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। वहीं, ऊर्जा निगम की टीमें तारों को जोड़ने और उपकरणों की मरम्मत में लगातार जुटी रहीं ताकि आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button