उत्तर प्रदेशराजनीति

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी टिप्पणियों का आरोप, वकील की मदद की अपील

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने धर्म के आधार पर लोगों को भड़काने का प्रयास किया और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद से इस मामले में राजनीति और समाज में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस एफआईआर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मेरे ऊपर FIR हो गई है… होनी भी चाहिए। एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई!” इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बात को व्यक्त करते हुए लोकतंत्र पर सवाल उठाए।

इसके बाद, नेहा ने एक और पोस्ट में लिखा, “मेरे ऊपर लखनऊ में FIR दर्ज हो चुकी है… क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास वकील की फीस देने के लिए पैसा नहीं है। मेरे ICICI बैंक अकाउंट में केवल 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी।” इस पोस्ट में नेहा ने आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कानूनी मदद की अपील की।

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने नेहा के खिलाफ तीखी आलोचना की, जबकि अन्य ने उनके बयानों पर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा, “जब केस लड़ने के पैसे नहीं हैं तो आलोचना क्यों करती हो?” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “पाकिस्तानियों से मदद मांगने लायक बन गई हो, जो तुम्हारे वीडियो को भारत विरोधी नरेटिव में इस्तेमाल कर रहे हैं।”

नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आरोप है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धर्म और जाति के आधार पर नफरत फैलाने और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया। उनके बयान पाकिस्तान में भी वायरल हो रहे हैं और वहां की मीडिया ने उन्हें भारत के खिलाफ नरेटिव में इस्तेमाल किया है।

इस मामले में हजरतगंज थाने के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उन्हें जल्द ही नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button