थाना श्यामपुर पुलिस का चारधाम यात्रा से पहले व्यापक सत्यापन अभियान, ड्रोन कैमरे से रखी गई सख्त निगरानी

श्यामपुर, हरिद्वार: आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान पूरे जिले में तेजी से जारी है। इसी क्रम में, एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर थाना श्यामपुर पुलिस ने दिनांक 28 अप्रैल को चौकी चंडीगढ़ के पीछे स्थित चंडी घाट माजरा बस्ती एवं सपेरा बस्ती में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया।
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे क्षेत्र की सख्त निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच-पड़ताल की। इस अभियान के दौरान कुल 655 लोगों का मौके पर सत्यापन किया गया।
सत्यापन के दौरान जिन व्यक्तियों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए, उनमें से 15 व्यक्तियों के खिलाफ नगद चालान की कार्रवाई की गई है। पुलिस का यह अभियान चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से लगातार जारी रहेगा।
थाना श्यामपुर पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने पहचान पत्र अपने पास रखें और पुलिस के सत्यापन कार्य में सहयोग करें।