देहरादून

अनाधिकृत बसों एवं वाहनों के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान

 

देहरादून : अन्य राज्यों से संचालित अनाधिकृत बसों और अन्य वाहनों की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर, दिनांक 27 अप्रैल 2025 को देहरादून में एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून संभाग, डॉ. अनीता चमोला के निर्देशानुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन टीमों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रात्रि व प्रातःकालीन समय में अभियान संचालित किया।

अभियान के दौरान विशेष रूप से अनाधिकृत रूप से संचालित यात्री बसों की जांच की गई। इस दौरान आशारोड़ी में तीन अनाधिकृत बसों को बंद किया गया एवं दो अन्य बसों का चालान किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बसों को पहले आईएसबीटी ले जाकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया तथा उन्हें अन्य वैध बसों द्वारा गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।

अभियान के तहत कुल सात (07) वाहनों को निरुद्ध किया गया और कुल 54 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, आईएसबीटी क्षेत्र में जाम और अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को लाउडस्पीकर के माध्यम से निर्देश देकर हटवाया गया। सड़क पर यात्रियों को उतारने व चढ़ाने के उल्लंघन पर परिवहन निगम की दो बसों का भी चालान किया गया।

आईएसबीटी व आसपास के होटल एवं ढाबा संचालकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों को निर्धारित अथवा उचित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के अतिरिक्त परिवहन कर अधिकारी श्री एम.डी. पपनोई, श्रीमती श्वेता रौथाण और श्री जितेन्द्र बिष्ट भी सम्मिलित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button