पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला, 48 पर्यटक स्थल बंद

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। खुफिया एजेंसियों से मिली चेतावनी के बाद प्रशासन ने 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर लिया गया है ताकि किसी भी संभावित आतंकी हमले से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
क्या हुआ था पहलगाम में?
22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने सेना की वर्दी पहनकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं। हमलावरों ने पहले लोगों की पहचान और धर्म की जांच की और फिर उन्हें गोली मार दी। इस बर्बर हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें अधिकतर हिंदू पर्यटक थे। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक भी शामिल थे, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
टीआरएफ ने ली थी जिम्मेदारी, फिर दी सफाई
इस क्रूर हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, लेकिन बाद में संगठन ने बयान जारी कर इससे पल्ला झाड़ लिया। हमले की गंभीरता को देखते हुए इसे पुलवामा (2019) के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसमें सीआरपीएफ के 47 जवान शहीद हुए थे।
सरकार का निर्णय: 48 पर्यटन स्थल बंद
हमले के बाद सक्रिय हुए स्लीपर सेल्स और आतंकी गतिविधियों की आशंका के चलते जम्मू-कश्मीर की उमर सरकार ने घाटी के 87 में से 48 पर्यटन स्थलों को बंद करने का फैसला लिया है। इन स्थानों को अगली सूचना तक पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा।
बंद किए गए प्रमुख पर्यटक स्थल
बंद किए गए पर्यटन स्थलों में कई लोकप्रिय और सुरम्य जगहें शामिल हैं:
बांदीपोरा: गुरेज़ वैली (केवल गैर-स्थानीय पर्यटकों के लिए बंद)
बडगाम: युसमर्ग, तोसामैदान, दूधपथरी
कुलगाम: अहरबाल, कौसरनाग
कुपवाड़ा: बंगस घाटी, करिवान देवर, चंडीगाम
हंदवाड़ा: बंगस वैली
सोपोर: वुलर झील, रामपोरा, राजपोरा, चेयरहार, मारकूट वाटरफॉल सहित अन्य
अनंतनाग: मट्टन सन टेम्पल, वेरीनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गण टॉप, अकड़ पार्क
बारामुला: हब्बा खातून पॉइंट, बाबा ऋषि, इको पार्क, श्रुंज वाटरफॉल आदि
श्रीनगर: नौहट्टा की जामिया मस्जिद, बादामवाड़ी, फकीर गुजरी और हरवान क्षेत्र के कई रिसॉर्ट्स और व्यू पॉइंट्स
गांदरबल: लछपात्री लेटरल, हंग पार्क, नरनाग
पर्यटकों से प्रशासन की अपील
प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे केवल उन्हीं स्थलों की यात्रा करें जो वर्तमान में खुले हैं और जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम हैं। यात्रा से पूर्व स्थानीय प्रशासन की अनुमति और दिशा-निर्देशों की जानकारी अवश्य लें।
कश्मीर घाटी एक बार फिर आतंक की चपेट में है। हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी संख्या में स्थलों को बंद कर सुरक्षा बढ़ा दी है, फिर भी हालात तनावपूर्ण हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस खतरे से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाती हैं।