सामाजिक

शादी से पहले खुली दूल्हे की पोल, पहली पत्नी के साथ फोटो वायरल, दुल्हन के पैर पकड़ मांगी माफी

सीहोर जिले की एक शादी उस वक्त विवादों में घिर गई जब आष्टा तहसील के हीरापुर लोरास गांव के युवक सुरेंद्र मेवाड़ा की पहली शादी का राज उसकी दूसरी शादी से महज कुछ दिन पहले उजागर हो गया। यह चौंकाने वाला मामला शुजालपुर तहसील के सुखलिया डोडी गांव निवासी युवती की शादी से जुड़ा है, जिसकी सगाई दो वर्ष पहले सुरेंद्र से हुई थी। दोनों की शादी 5 मई को तय थी, लेकिन शादी से एक सप्ताह पहले ही दूल्हे के शादीशुदा होने का राज खुल गया।

पहली पत्नी ने भेजे फोटो, हुआ खुलासा

दुल्हन के पिता राजेंद्र सिंह पठारिया ने बताया कि 29 अप्रैल को माता पूजन होना था, लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले सुरेंद्र की पहली पत्नी ने फोन कर उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। उसने न सिर्फ फोन पर जानकारी दी बल्कि कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं, जिनमें वह सुरेंद्र के साथ करवा चौथ और अन्य निजी पलों में नजर आ रही थी। तस्वीरें मिलने के बाद दुल्हन ने जब अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत समाजजनों और लड़के के परिजनों को बुलाया।

पूर्व पत्नी और लड़का

 

पहले किया इंकार, फिर पकड़ने पड़े पैर

शुरुआत में लड़के के परिवार ने पहले शादी होने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन जैसे ही दुल्हन के परिवार ने फोटो और सबूत दिखाए, दूल्हे की सच्चाई सबके सामने आ गई। शर्मिंदगी के मारे सुरेंद्र ने अपनी होने वाली पत्नी के पैरों में गिरकर माफी मांगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जहां लोग सुरेंद्र की आलोचना कर रहे हैं।

 

लाखों खर्च, फिर भी टूटा रिश्ता

दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं। 500 से ज्यादा कार्ड बांटे जा चुके थे, टेंट, लाइट, हलवाई, डेकोरेशन की बुकिंग हो चुकी थी। बेटी की शादी के लिए उन्होंने लाखों रुपये की ज्वेलरी और उपहार खरीदे थे, जिसमें एक कार भी दहेज के रूप में देने वाले थे। कुल मिलाकर करीब 10 से 12 लाख रुपये खर्च हो चुके थे।

भावुक हुए पिता, मांगी न्याय की गुहार

राजेंद्र सिंह पठारिया मीडिया से बात करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि यह धोखा न सिर्फ उनकी बेटी के साथ, बल्कि पूरे परिवार के साथ किया गया है। उन्होंने आष्टा निवासी सुरेंद्र और उसके परिवार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और लड़की ऐसी धोखाधड़ी का शिकार न हो।

पुलिस कार्रवाई पर स्थिति

इस मामले में एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि शिकायत की जाती है, तो पूरे मामले की वैधानिक जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में सुरेंद्र अपनी होने वाली दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगते नजर आ रहा है, जिसे लेकर यूजर्स गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि कैसे कोई व्यक्ति दो परिवारों की भावनाओं से इस कदर खेल सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button