केदारनाथ धाम पहुँची भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली, 2 मई को खुलेंगे कपाट

केदारनाथ – भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति आज तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ धाम पहुँच गई है। इस शुभ अवसर के साथ ही अब श्रद्धालुओं को बहुप्रतीक्षित पल का इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि कल शुक्रवार, 2 मई को प्रातः 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पहले ही 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार, 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत मंगलवार से केदारनाथ धाम में मौजूद हैं और यात्रा पूर्व सभी तैयारियों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। आज धाम में कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्याधिकारी ने कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले की यह महत्वपूर्ण गतिविधियाँ यह सुनिश्चित करती हैं कि तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दिव्य अनुभव मिल सके। अब समूचा उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुभारंभ के साथ एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और सेवाभाव में रंगा नजर आ रहा है।