
प्रेमनगर: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिधोली स्थित ‘सुसाइड पॉइंट’ से आत्महत्या के उद्देश्य से खाई में कूदे एक कॉलेज छात्र को पुलिस और SDRF टीम ने रेस्क्यू कर जीवनदान दिया। छात्र लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया था और एक पेड़ की डालियों में फंसा हुआ था, जहां से गिरना निश्चित रूप से जानलेवा हो सकता था।
घटना 6 मई 2025 की है जब प्रेमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक छात्र ने आत्महत्या के प्रयास में खाई में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
मौके पर घना जंगल, गहरी खाई, बारिश और अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था। छात्र के मोबाइल से सिग्नल मिलने पर तकनीकी सहायता से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई।खोजबीन के दौरान छात्र खाई के मध्य एक पेड़ की डालियों में फंसा हुआ मिला। तत्काल प्रेमनगर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद ली और संयुक्त रूप से एक उच्च जोखिम वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
कड़ी मेहनत और सूझबूझ के साथ चलाए गए इस अभियान में छात्र को सुरक्षित खाई से निकाल लिया गया और फौरन अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने छात्र का परीक्षण किया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की इस मिसाल की शहर में जमकर सराहना हो रही है।