ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री जयशंकर का कड़ा बयान – “आतंक के हर ठिकाने पर कार्रवाई भारत का अधिकार”

नई दिल्ली: – पाकिस्तान और पीओके में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे भारत की ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया और दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख अपनाने की अपील की।
“यह सिर्फ भारत का नहीं, वैश्विक सुरक्षा का सवाल है” – जयशंकर
जयशंकर ने अपने बयान में कहा, “दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए। यह केवल भारत की सुरक्षा का नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता का प्रश्न है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति का हिस्सा
विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की दीर्घकालिक नीति का हिस्सा है। “भारत को यह अधिकार है कि वह आतंक के हर अड्डे पर सटीक और निर्णायक जवाब दे। ऑपरेशन सिंदूर उसी रणनीतिक सोच और संकल्प का प्रतीक है,” जयशंकर ने कहा।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश
जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति पर सवाल उठाए जाएं और ऐसे देशों पर दबाव बनाया जाए जो आतंकवाद के पोषण में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं।“अब समय आ गया है कि दुनिया आतंक को धर्म, क्षेत्र या राजनीति से जोड़कर देखने के बजाय इसे मानवता के खिलाफ अपराध माने और उसके खिलाफ एकजुट हो,” — एस. जयशंकर