उत्तरकाशी
हनोल के पास टोंस नदी में डूबा जखोल का युवक, एसडीआरएफ की तलाश जारी

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के जखोल गांव का एक युवक हनोल मंदिर के पास टोंस नदी में डूबकर लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश पुत्र हरिपाल, निवासी जखोल, आज देहरादून जिले के त्यूनी स्थित हनोल मंदिर गया था। वहां वह टोंस नदी के पास गया, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसओ मोरी, एसडीआरएफ टीम, और मोरी उत्तरकाशी के पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है और स्थानीय प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।