पर्यटनहरिद्वार

बुद्ध पूर्णिमा स्नान: गंगा में आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़; भारी वाहनों पर रोक, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़ी। देशभर से लाखों श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे और पुण्य अर्जित किया। स्नान पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई।

रात 12 बजे से भारी वाहनों की एंट्री बंद
मेला नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, रात 12 बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के विक्रम, ऑटो, टैक्सी का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को यातायात सुचारु रखने के निर्देश दिए गए हैं।

यह है आज की ट्रैफिक व्यवस्था:

  • भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जाएगा ताकि शहर में भीड़ न बढ़े।
  • वाहनों का दबाव बढ़ने पर नगला इमरती से डायवर्जन कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
  • चीला मार्ग को ऋषिकेश से केवल निकास मार्ग (एग्जिट) के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।
  • चंडी चौक पर दबाव बढ़ने पर 4.2 डायवर्जन पॉइंट से वन-वे ट्रैफिक लागू किया जाएगा।
  • सामान्य दबाव की स्थिति में गुरुकुल कांगड़ी से सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर यातायात भेजा जाएगा।
  • टोल प्लाजा पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में नहर पटरी से निकास करवाया जाएगा।
  • देहरादून, ऋषिकेश, रायवाला की ओर जाने वाली प्राइवेट बसों को मोहंड रूट से भेजा जाएगा।

विक्रम और ऑटो के लिए विशेष व्यवस्था:

  • देहरादून, ऋषिकेश, रायवाला से आने वाले ऑटो, विक्रम, रिक्शा को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने की अनुमति होगी। यात्री वहीं उतरेंगे और वाहन वहीं से वापस जाएंगे।
  • पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए शिवमूर्ति तिराहा से यू-टर्न लेकर तुलसी चौक होते हुए कनखल की ओर भेजे जाएंगे।
  • ज्वालापुर की ओर जाने वाले वाहन मायापुर फायर स्टेशन से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ के रास्ते बीएचईएल और ज्वालापुर की ओर जाएंगे।

हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और किसी भी असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button