
रुड़की : हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में सोमवार को एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस ने सालियर गांव गोलीकांड के आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई पुलिस कार्रवाई में उसे गोली लगी। घायल आरोपी को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का पृष्ठभूमि:
बीते दिनों गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक पंचायत के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई थी, जिसमें नईम नामक युवक घायल हो गया था। पीड़ित के बयान के अनुसार, गोली चलाने वाला युवक रोहित राणा था, जो पहले भी बाबू हत्याकांड में आरोपी रह चुका है और एक हिस्ट्रीशीटर है।
मुठभेड़ कैसे हुई:
गंगनहर पुलिस सालियर और रुड़की के बीच आरोपी की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।
आरोपी की पहचान:
घायल बदमाश की पहचान रोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी करौंदी, भगवानपुर (हरिद्वार) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रोहित के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिक्रिया:
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। बाद में उन्होंने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ भी की।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया:
“बीते दिन दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग हुई थी, जिसमें तीन संदिग्धों का हुलिया मिला था। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।”