‘हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है’ – सेना ने किया ऑपरेशन ‘सिंदूर’ का खुलासा

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के उद्देश्य और परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सेना ने स्पष्ट किया कि इस सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों और आतंकवादी नेटवर्क को समाप्त करना था, न कि पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाना।
एयर मार्शल ए.के. भारती ने प्रेस वार्ता में कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ देने का फैसला किया, जिससे हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।”
आकाश सिस्टम और काउंटर-UAS की शानदार भूमिका
भारतीय सेना ने इस अभियान के दौरान स्वदेशी तकनीकों की जबरदस्त क्षमता का भी प्रदर्शन किया। एयर मार्शल भारती ने बताया कि देश में निर्मित ‘आकाश एयर डिफेंस सिस्टम’ ने दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, “हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। शक्तिशाली एयर डिफेंस एनवायरनमेंट को तैयार करना और लागू करना भारत सरकार के बीते दशक में मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन से ही संभव हुआ है।”
स्वदेशी ‘काउंटर-यूएएस सिस्टम’ की सहायता से पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू विमानों को भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
चीनी मिसाइल और ड्रोन का मलबा पेश
इस दौरान सेना द्वारा एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें चीनी निर्मित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया गया। इस मिसाइल का उपयोग पाकिस्तान ने भारत पर हमले के प्रयास में किया था। इसके अलावा भारत द्वारा मार गिराए गए YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया।
“पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था” – DGMO
सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि आतंकवाद का स्वरूप पिछले कुछ वर्षों में बदल गया है और अब यह निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा, “पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था। अब समय आ गया था कि निर्णायक कार्रवाई की जाए।”