उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, राम कंडवाल बने कार्यकारी अध्यक्ष

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और कुछ पत्रकारों से बातचीत के माध्यम से दी। बॉबी पंवार ने अपना इस्तीफा संघ की कोर टीम को सौंपा।

बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि यह सफर कई उपलब्धियों से भरा रहा। उन्होंने कहा कि इस दौरान हजारों युवाओं को रोजगार मिला, कई नकल माफियाओं को जेल भेजा गया, परीक्षाओं में पारदर्शिता आई और सरकार को नकल विरोधी कानून बनाने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि उन्हें इसके लिए करीब डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें संतोष है कि अब प्रदेश के कई युवा विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत हैं।

उन्होंने संघ की कोर टीम और संघर्षशील युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समर्थन को वे कभी नहीं भूल पाएंगे। बॉबी पंवार ने कहा कि संघ से जुड़े युवाओं के आग्रह पर उन्हें टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ा, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। उन्होंने माना कि अब वे राजनीतिक रूप से काफी व्यस्त हैं और बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए पद पर बने रहना उचित नहीं है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर-राजनीतिक संगठन है और आगे भी इसी रूप में बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को उठाता रहेगा।कोर टीम की कई दौर की बैठकों के बाद राम कंडवाल (कोटद्वार) को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जल्द ही कोर टीम आगे की रणनीति तैयार कर नई जिम्मेदारियां युवाओं को सौंपेगी।बॉबी पंवार ने इस्तीफे के साथ ही कई लंबित मुद्दों से जुड़ी फाइलें भी कोर टीम को सौंपीं। इस मौके पर राम कंडवाल, सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान सहित कई युवा सदस्य मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button