
जालंधरl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा कर पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर कड़ा प्रहार किया। यह दौरा ऐसे समय हुआ जब भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास बनी हुई है।
आदमपुर वही एयरबेस है जिसे निशाना बनाए जाने का झूठा दावा पाकिस्तान ने किया था। लेकिन पीएम मोदी के दौरे ने इन दावों को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि दुनिया के सामने सच्चाई भी रख दी।
पाकिस्तान का झूठा प्रचार, भारत का करारा जवाब
हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से भारत के एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा किया। खासतौर पर आदमपुर एयरबेस और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई।
पाकिस्तान ने सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में झूठी सैटेलाइट इमेज और वीडियो जारी कर यह भ्रम फैलाने की कोशिश की कि भारत के एयरबेस तबाह हो चुके हैं। लेकिन पीएम मोदी की आदमपुर यात्रा और वहां से आईं तस्वीरों ने इस झूठ की सच्चाई सबके सामने रख दी। तस्वीरों में मिग-29 लड़ाकू विमान और एस-400 सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित और ऑपरेशनल दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री का सख्त संदेश और जवानों का मनोबल
पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात कर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ देश के सैनिकों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ तस्वीरों में नजर आ रहे शक्तिशाली हथियार और सिस्टम साफ तौर पर यह संदेश दे रहे थे कि भारत हर हमले के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत सरकार और पूरा देश अपने सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और किसी भी अफवाह या दुष्प्रचार से डरने वाला नहीं है।
विदेश मंत्रालय और सेना का पक्ष
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के दावे पूरी तरह से निराधार हैं। प्रेस ब्रीफिंग में इन एयरबेस की असली तस्वीरें दिखाईं गईं, जिससे साबित हो गया कि सब कुछ सामान्य और सुरक्षित है।
पृष्ठभूमि: ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसमें पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। इसके बाद तनाव बढ़ा और पाकिस्तान ने भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया।
हालांकि बाद में पाकिस्तान ने सीजफायर की अपील की, जिसे भारत ने स्वीकार कर लिया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसने इसका उल्लंघन भी कर दिया।