
देहरादून l राजधानी देहरादून में भू-माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रायपुर थाना क्षेत्र में लंबे समय से भूमि धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त चार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें गैंगलीडर नीरज शर्मा भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भूमि धोखाधड़ी से जुड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
रायपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. नीरज शर्मा पुत्र महेश चंद शर्मा, निवासी सी-2 कासा टैरेजा अपार्टमेंट, कैनाल रोड, देहरादून (गैंगलीडर)
2. आशु शर्मा पत्नी नीरज शर्मा, निवासी गोपाल विहार, डांडा लखौंड, रायपुर
3. कु. ज्योति पंवार पुत्री सोहन सिंह पंवार, निवासी शिवगंगा एनक्लेव, डांडा लखौंड, रायपुर
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ देहरादून जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और धमकी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज
रायपुर थाना पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 144/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 मई 2025 को नीरज शर्मा, आशु शर्मा और ज्योति पंवार को गिरफ्तार किया।
अपराधों का लंबा इतिहास
नीरज शर्मा पर रायपुर, प्रेमनगर और कैंट थानों में कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें IPC की धाराएं 420, 406, 504, 506, 120बी प्रमुख हैं।
आशु शर्मा पर 5 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें भूमि कब्जाने, धोखाधड़ी और षड्यंत्र की धाराएं शामिल हैं।
ज्योति पंवार पर भी तीन अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी व धमकी के केस दर्ज हैं।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
उपनिरीक्षक संजय रावत (चौकी प्रभारी, बालावाला)
महिला उपनिरीक्षक रजनी चमोली
कांस्टेबल सुनील कुमार
कांस्टेबल कृष्णा परिहार
महिला कांस्टेबल अंजू
एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
एसएसपी देहरादून ने गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना रायपुर की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए प्रभावी कार्रवाई की और गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। अब पुलिस चौथे अभियुक्ता अंजली शर्मा की तलाश में जुटी हुई है।
यह कार्रवाई स्पष्ट संकेत देती है कि देहरादून पुलिस भू-माफियाओं और भूमि धोखाधड़ी से जुड़े अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है। गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई से अन्य ऐसे अपराधियों में भी खौफ पैदा होना तय है।