उत्तराखंडचमोली

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का बदरीनाथ धाम दौरा, यात्रा व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण

ज्योर्तिमठ/बदरीनाथ–  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन, पूजा-अर्चना के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और हकहकूकधारियों द्वारा ढोल-दमाऊं और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण भी मौजूद रहे।

देश के सैनिकों के नाम की विशेष पूजा

बदरीनाथ पहुंचने से पहले बुधवार की सुबह द्विवेदी ने श्री नृसिंह मंदिर, ज्योर्तिमठ में देश के सैनिकों के नाम पर महाभिषेक पूजा संपन्न की। इस मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण भी उनके साथ उपस्थित रहे। पूजा के पश्चात उन्होंने ज्योर्तिमठ स्थित बीकेटीसी यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शंकराचार्य से लिया आशीर्वाद

ज्योर्तिमठ में द्विवेदी ने जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले वे बाबा केदारनाथ और गुप्तकाशी में भी यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं।

बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बदरीनाथ धाम में उन्होंने रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर, कार्यालय, तोसाखाना, पुलिस कंट्रोल रूम, प्राथमिक उपचार केंद्र, सीसीटीवी कक्ष, प्रसाद काउंटर, भोग मंडी, तप्तकुंड, गांधी घाट और ब्रह्म कपाल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम जानी और सुझाव भी सुने।

पुष्कर कुंभ की तैयारियों की समीक्षा

बीकेटीसी अध्यक्ष ने माणा और बदरीनाथ में आगामी पुष्कर कुंभ आयोजन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी ली और तैयारियों का जायजा लिया। तप्तकुंड क्षेत्र में बदरीश पंडा पंचायत के पदाधिकारियों ने उनसे भेंट कर अभिनंदन किया।

बैठकों में दिए आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के बाद आयोजित बैठकों में द्विवेदी ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस बैठक में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट और मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कल होंगे पूजा में शामिल

15 मई गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष बदरीनाथ धाम में प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में रावल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल और वेदपाठी आचार्यों के साथ शामिल होंगे। वे शाम को देहरादून के लिए रवाना होंगे।

स्थानीय नेताओं का भी मिला समर्थन

बीकेटीसी अध्यक्ष के स्वागत में भाजपा नेता सुभाष डिमरी, मंडल अध्यक्ष अमित सती, देवपुजाई समिति अध्यक्ष अनिल नंबूदरी समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उनके साथ पीआरओ अजय जी, श्रेयांस द्विवेदी और आर्किटेक्ट अजीत भी यात्रा के दौरान साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button