हरदोई सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, छह लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

हरदोई : हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर उस समय हुआ जब एक ट्रक ने तेज रफ्तार में आकर एक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में नौ सवारियां थीं और वह संडीला की ओर जा रहा था। जैसे ही ऑटो हरदलमऊ गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
यह मार्ग पहले से ही अति-व्यस्त माना जाता है, जहां ऑटो और भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।