कानपुर हत्याकांड: प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने भतीजे संग मिलकर की पति की नृशंस हत्या, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मणखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी भतीजे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पत्नी रीना और उसके प्रेमी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 10 और 11 मई की रात की है, जब गांव के निवासी धीरेंद्र पासी की हत्या घर के पीछे चारपाई पर सोते वक्त कर दी गई। सुबह जब दरवाजा खोला गया तो रीना ने पति का खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। शुरू में हत्या का आरोप गांव के ही तीन लोगों — कीरत कुमार, उनके बेटे रवि और भाई राजू — पर लगाया गया था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
प्यार में आड़े आ रहा था पति, बना मौत का शिकार
पुलिस के मुताबिक, रीना का अवैध संबंध अपने ही जेठ के बेटे सतीश के साथ चल रहा था। धीरेंद्र को जब इस संबंध की भनक लगी तो वह घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा था। यही बात रीना और सतीश को खल गई।
जांच में सामने आया कि धीरेंद्र ने गेहूं बेचकर बीस हजार रुपये जुटाए थे, ताकि कैमरे लगवा सके। रीना को इस बात का डर सताने लगा कि कैमरे लगने से उनके रिश्ते की पोल खुल जाएगी।
हत्या की रात का पूरा घटनाक्रम
हत्या वाली रात रीना ने धीरेंद्र की सब्जी में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेसुध कर दिया। फिर गर्मी का हवाला देकर चारपाई को घर के पीछे खुले में डाल दिया। धीरेंद्र जब गहरी नींद में सो गया, तब रीना ने सतीश को बुलाया और बाथरूम के ऊपर रखे लकड़ी के भारी टुकड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद किया गया सफाई का नाटक
सतीश ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने खून से सने लकड़ी के टुकड़े को बाथरूम में धोया, जिससे आंगन और कमरे तक खून फैल गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर सफाई की, कपड़े धोए और बाथरूम में नहाए। रात में ही सतीश घर के बाहर बने बगीचे में जाकर सो गया। सुबह जब गांव वाले जुटे तो उसने खुद को बेहोश होने का नाटक किया, जिससे किसी को शक न हो।
कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस को शक तब हुआ जब कॉल डिटेल निकाली गई। पता चला कि रीना और सतीश के बीच एक-एक दिन में 60 से 100 बार कॉल और बातचीत होती थी। यही नहीं, सतीश ने अपनी आईडी से दो सिम कार्ड खरीदे थे — एक रीना को दिया और एक खुद रखा। दोनों घटना की रात भी संपर्क में थे।
पहले भी बन चुका था हत्या का प्लान
सतीश ने बताया कि हत्या की योजना एक महीने पहले भी बनाई गई थी, लेकिन उसी दिन उसका भाई मनीष छत से गिर गया, जिससे पूरा मामला टल गया था। बाद में उन्होंने धीरेंद्र की हत्या का आरोप गांव के दूसरे लोगों पर डालने की कोशिश की ताकि शक न जाए।
पुलिस का बयान
एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि कॉल डिटेल, पूछताछ और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या में पत्नी और उसका प्रेमी शामिल हैं। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ग्रामीणों में आक्रोश, परिवार में मातम
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इस नृशंस हत्या पर आक्रोश जताया है, वहीं मृतक के परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।