
उत्तरकाशी, उत्तराखंड – चारधाम यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास हो गया। मध्य प्रदेश से तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 45 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलटी, अगर वह खाई में गिरती तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा पूरे जोर पर है और देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट है, लेकिन पहाड़ी मार्गों पर एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है।
यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि चारधाम यात्रा के दौरान संयम और सावधानी अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन द्वारा बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
वहीं, बीते 22 मई को भी पौड़ी जिले में बोलेरो वाहन खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रहे ऐसे हादसे यात्रियों और वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की चेतावनी देते हैं।