शिलांग हनीमून त्रासदी: राजा रघुवंशी का शव बरामद, पत्नी सोनम की तलाश जारी

इंदौर: 11 मई को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने का मामला दुखद मोड़ पर पहुंच गया है। आठ दिन की व्यापक खोज के बाद राजा रघुवंशी का अत्यधिक सड़ा हुआ शव शिलांग की घाटी से बरामद हुआ है, जबकि उनकी पत्नी सोनम का अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना का विवरण
राजा, जो एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी थे, और सोनम ने 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय की यात्रा शुरू की थी। वे पहले बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी गए और फिर 23 मई को शिलांग पहुंचे। उन्होंने मां कामाख्या मंदिर का दर्शन भी किया था।
आखिरी संपर्क
23 मई को सोनम ने आखिरी बार अपनी सास (मां) से फोन पर बात की थी, इसके बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं। दंपती 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) में लापता हो गए थे।उनका किराए पर लिया गया स्कूटर सोहरारिम गांव के पास ओसारा हिल्स में छोड़ा हुआ मिला था।
खोज अभियान में शव की बरामदगी
23 मई से उनके लापता होने के बाद से कई खोजी टीमें कठिन पहाड़ी इलाकों में उन्हें खोजने में जुटी हुई थीं। नौ दिन बाद राजा का शव मिला, जिसकी पहचान उनके हाथ पर लिखे नाम से हुई।
परिवार ने विश्वसनीय जानकारी के लिए ₹5 लाख का इनाम घोषित किया था। इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी मामले में सक्रिय रूप से शामिल हुए। सांसद शिलांग पहुंचे और मेघालय के डीजीपी से मुलाकात की।राजा रघुवंशी का शव बरामद होने के बाद अब सोनम की खोज जारी है। सोनम अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश में खोज अभियान जारी है।