उत्तराखंड

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ ने केदारनाथ हैलीकॉप्टर एवं अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

बदरीनाथ:  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) कर्मचारी संघ की ओर से आज केदारनाथ हैलीकॉप्टर दुर्घटना और अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर स्थित समिति कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान बदरीविशाल से प्रार्थना की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे तथा हाल ही में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी लौट रहे हैलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुल सात लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में बीकेटीसी के स्थिर वेतन पर कार्यरत कर्मचारी रांसी निवासी विक्रम सिंह रावत (47) का भी दुखद निधन हुआ।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जानकारी दी कि विक्रम सिंह रावत के निधन पर बदरीनाथ, केदारनाथ, उखीमठ, जोशीमठ, देहरादून सहित सभी विश्राम गृहों एवं कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

बदरीनाथ में आयोजित शोकसभा में बीकेटीसी कर्मचारी संघ सचिव भूपेन्द्र सिंह रावत के साथ गिरीश रावत, विवेक थपलियाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, डॉ. हरीश गौड़, केदार सिंह रावत, संदेश मेहता, संजय तिवारी, अवतार सिंह, नरेंद्र खाती, अजय सती, प्रदीप राणा, दीपक जुगराण, महावीर रावत, दिनेश कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, केदारनाथ के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, विधि अधिकारी एस.एस. बर्त्वाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, डीएस भुजवाण, रमेश नेगी, कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, भगवती सेमवाल, उपाध्यक्ष पारेश्वर त्रिवेदी एवं प्रकाश पुरोहित सहित सभी ने दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button