बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा: कार पुलिया से टकराकर पलटी, आग लगने से मासूम समेत पांच की मौत, एक घायल

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लगने से मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई।
हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चांदौक चौराहे के पास जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर सुबह करीब 5:50 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, बदायूं से दिल्ली लौट रहे एक ही परिवार के लोग कार में सवार थे।
कार की रफ्तार तेज थी और चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन पुलिया से टकरा गया और पलट गया। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। मरने वालों में दिल्ली निवासी तनवीर अहमद के पुत्र तनवीज अहमद, पुत्री मोमिना, एक किशोरी निदा उर्फ जेवा, रिश्तेदार जुबेर अली और उसका दो वर्षीय पुत्र जैनुल शामिल हैं।
हादसे में तनवीर अहमद की पुत्री गुलनाज गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सभी लोग बदायूं जिले के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव चमनपुरा और खैरपुर बल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होकर दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना पाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।