हादसा

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा: आम ला रही मैक्स पलटी, चार की मौत, एक गंभीर

आगरा: बुधवार सुबह आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित शाहदरा फ्लाईओवर के समीप एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब फिरोजाबाद की ओर से लखनऊ मंडी से आम लेकर आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

हादसे की चपेट में आकर हाईवे किनारे टहल रहे तीन राहगीर दब गए, जबकि वाहन चालक भी गाड़ी में ही फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे पलटने के बाद किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

मृतकों की पहचान:

राजेश (65), पुत्र लाखन सिंह, निवासी शाहदरा
रामेश्वर (60), पुत्र बुद्धराम
हरीबाबू (63), पुत्र स्व. धुरीलाल
कृष्णा, वाहन चालक

वहीं गाड़ी का क्लीनर गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में एसीपी हेमंत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया और यातायात बहाल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button