देहरादून

महिला आयोग अध्यक्ष ने नारी निकेतन में किया योग, कहा- योग से मिलती है नवीन ऊर्जा

देहरादून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने देहरादून के केदारपुरम स्थित महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र में महिलाओं और बच्चों के साथ योग किया। सात दिवसीय योग शिविर के इस कार्यक्रम में नारी निकेतन की संवासिनियों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

योग से मिलती है आंतरिक शक्ति

इस अवसर पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि योग हमारी आंतरिक शक्तियों को एकत्रित करके हमारे अंदर नवीन ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने सभी को योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। कंडवाल ने कहा कि योग ही हमारे चंचल मन को एकाग्र कर चेतना की गहराइयों तक पहुंचाने का माध्यम है।

प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना

महिला आयोग अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी पहल से आज संपूर्ण विश्व भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को अपना रहा है। आज योग विश्व के अनेकों लोगों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन गया है।

मुख्यमंत्री की योग नीति की प्रशंसा

कुसुम कंडवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के योग संबंधी प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा युवाओं में योग की ओर कदम बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं और योग से रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी बनाने के लिए नई योग नीति तैयार करना अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है।

व्यापक सहभागिता

योगाभ्यास सप्ताह शिविर में नारी निकेतन, संप्रेक्षण गृह व बालिका निकेतन के सभी बच्चों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान नारी निकेतन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी योग में भाग लिया।

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर नारी निकेतन की सहायक अधीक्षिका पूजा खत्री, शिशु निकेतन की अधीक्षिका मधु नवानी, सुपरवाइजर आर्ची नौटियाल सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। योगाचार्य दीक्षा विधोला ने सभी को योग कराया।

21 जून को मुख्य कार्यक्रम

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रदेश में अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसकी तैयारी के लिए विभिन्न विभागों में साप्ताहिक योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button